CoWIN New API: कोरोना का टीका किसने लगवाया और किसने नहीं, बताएगा यह खास टूल

Prabhat khabar Digital

CoWIN New API launch: कोविन ने एक नया एपीआई (API यानी एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) बनाया है. 'नो यॉर कस्टमर/क्लाइंट वैक्सीनेशन स्टेटस (केवाईसी-वीएस)' से यह पता लगा सकता है कि किसी शख्स ने वैक्सीन लगायी है या नहीं.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोविन (CoWIN) पोर्टल ने अपने प्लैटफॉर्म पर एक खास एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी एपीआई (API) जोड़ा है, जिसका नाम नो योर कस्टमर्स/क्लाइंट वैक्सीनेशन स्टेटस है.

इस एपीआई की सहायता से होटल से लेकर रेलवे और मॉल तक में आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि किसने कोविड वैक्सीन लगवायी है और किसने नहीं. सरकार का मानना है कि यह एपीआई टूल यूजर्स के बड़े काम आएगा.

CoWIN पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को अपना नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इतना करते ही लोगों को यह जानकारी मिल जाएगी किसने वैक्सीन लगवायी है या नहीं.

कोविन पोर्टल पर मौजूद नया एपीआई रेलवे, होटल और एयरलाइंस के बहुत काम आएगा. इस एपीआई के जरिये वे यह जान पाएंगे कि किस यात्री ने वैक्सीन लगवायी है और किसने नहीं. यह एपीआई कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने में भी अहम भूमिका निभाएगा.