डबल सवारी वाली देश की पहली E-Bicycle लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 125 किमी, जानें कितनी है कीमत

Prabhat khabar Digital

Voltron Motors ने पेश की दो इलेक्ट्रिक साइकिल

Voltron Motors ने देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच Voltron Motors ने दो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है.

Electric Bicycle | Voltron Motors

सिंगल चार्ज में VM 50 की रेंज 65 से 75 किमी

Voltron Motors ने अपनी Electric Bycycle के दो मॉडल VM 50 और VM 100 लॉन्च किये हैं. Voltron VM 50 इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज सिंगल चार्ज में 65 किमी से लेकर 75 किमी तक जायेगी.

Electric Bicycle | Voltron Motors

सिंगल चार्ज में VM 100 की रेंज 100 से 125 किमी

Voltron Motors ने Voltron VM 100 इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज सिंगल चार्ज में 100 किमी से लेकर 125 किमी तक बतायी है. दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज करने में करीब दो से चार घंटे लगने की बात कंपनी ने कही है.

Electric Bicycle | Voltron Motors

अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रतिघंटा

Voltron Motors के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक साइकिल देश की पहली डबल सवारी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं. इसकी अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा तक है.

Electric Bicycle | Voltron Motors

VM 50 की कीमत 35,000 और VM 100 की कीमत 39,250 रुपये

Voltron Motors की VM 50 की कीमत 35,000 रुपये है. जबकि, VM 100 की कीमत 39,250 रुपये है. फिलहाल इलेक्ट्रिक साइकिल के ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं है. इलेक्ट्रिक साइकिल को काले, पीले, नीले और लाल रंग में पेश किया गया है.

Electric Bicycle | Voltron Motors