पुराने पेट्रोल इंजनवाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल रही कंपनी, लागत मात्र 20,000 रुपये

Prabhat khabar Digital

पेट्रोल के पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने की अनूठी पहल बेंगलुरु में शुरू की गयी है. बेंगलुरु में राइड शेयरिंग की सेवा देनेवाली स्टार्टअप कंपनी Bounce ने यह पहल शुरू की है. ऐसे में स्कूटर को जरूरत के हिसाब से पेट्रोल या इलेक्ट्र‍िक मोड में चलाया जा सकता है.

| Bounce

मात्र 20 हजार रुपये आयेंगे खर्च

कंपनी कोई भी पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर में इलेक्ट्र‍िक मोटर और बैटरी लगाकर इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलने के लिए कंपनी मात्र 20 हजार रुपये चार्ज करती है.

Bounce scooter | Bounce

एक हजार से ज्यादा स्कूटरों को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल चुकी है कंपनी

बाउंस के को-फाउंडर विवेकानंद हल्लेकरे के मुताबिक, कंपनी अभी तक एक हजार से ज्यादा पुराने स्कूटर्स को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल चुकी है. अब कंपनी की योजना स्कूटर ओनर्स के लिए सर्विस सेंटर खोलना है.

Bounce scooter | Bounce

फुल चार्ज होने पर स्कूटर चलेगी 65 किमी

इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी जानेवाली बैटरी किट ऐसी होती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 65 किमी तक स्कूटर को चलाया जा सकता है. यह किट ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाण‍ित है.

सांकेतिक तस्वीर | Bounce

किसी भी पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदला जा सकता है 

अब कई कंपनियां ऐसी किट लेकर आयी हैं, जिनमें Etrio और Meladath ऑटो कंपोनेंट शामिल हैं. Meladath ऐसी Ezee Hybrid किट मार्केट लाने की तैयारी कर रही है, जिससे किसी भी पुराने पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक/हाईब्रिड स्कूटर में बदला जा सकता है.

Bounce scooter | Bounce