Cheapest 5G Smartphone: सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन में ये हैं तगड़े ऑप्शंस

Prabhat khabar Digital

Cheapest 5G Smartphone: देशभर में टेलीकॉम कंपनियां 5G नेटवर्क की टेस्टिंग कर रही हैं. ऐसे में जब नया स्मार्टफोन खरीदने की बात होती है, तो सबसे पहले 5G फीचर की बात होती है.

| poco

इस समय बाजार में कई 5G स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन हम आपको सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं. इस लिस्ट में रेडमी, रियलमी, ओप्पो जैसे ब्रांड्स शामिल हैं.

| poco

Redmi Note 10T - कीमत 14,999 रुपये. यह स्मार्टफोन 4/64GB और 6/128GB वेरिएंट्स में मौजूद है. इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रॉसेसर, 48MP रियर कैमरा सेटअप, 8MP फ्रंट कैमरा है. 18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh बैटरी दी गई है.

| poco

Realme 8 5G - कीमत 15,499 रुपये. 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 48MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी दी गई है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर पर काम करता है.

| poco

Oppo A53S 5G - कीमत 15,990 रुपये. इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्पले, 13 + 2 + 2MP रियर कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा, MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर, 5000mAh बैटरी दिया गया है. दोनों सिम 5G सपोर्टिव हैं.

| poco

Poco M3 Pro - कीमत 14,449. इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रॉसेसर है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. 48 + 2 + 2MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. बैटरी 5000mAh की है.

| poco

Realme Narzo 30 5G - कीमत 14,999 रुपये. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 48MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000 एमएएच बैटरी दी गई है. यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर पर काम करता है.

| poco

Lava Agni 5G - कीमत 19,999 रुपये. इसमें 6.78 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले, 8GB रैम, 128 GB स्टोरेज, Mediatek Dimensity 810 Processor, 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 5000 mAh बैटरी दी गई है.

| poco