Nokia का सस्ता स्मार्टफोन Rs 6000 से भी कम कीमत में आया, मिलेगा खास Jio Offer

Prabhat khabar Digital

HMD Global ने भारतीय बाजार में नोकिया का नया स्मार्टफोन Nokia C01 Plus लॉन्च किया है.

| hmd global

Nokia C01 Plus एक एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन है, जिसे एंड्रॉयड गो एडिशन के साथ पेश किया गया है.

| hmd global

Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें फ्रंट और रियर दोनों पैनल पर कैमरे दिये गए हैं.

| hmd global

Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले, Unisoc SC9863a 1.6GHz प्रॉसेसर, एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) सपोर्ट मिलेगा.

| hmd global

Nokia C01 Plus में एलईडी फ्लैश लाइट वाला 5MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी 3000mAh की है.

| hmd global

Nokia C01 Plus फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज में मिलेगा. इसमें 1.6GHz क्लॉक स्पीड का ऑक्टाकोर प्रॉसेसर भी है. कीमत 5,999 रुपये है.

| hmd global

Nokia C01 Plus ब्लू और पर्पल कलर में मिलेगा. इसे नोकिया के ऑनलाइन स्टोर, अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

| hmd global

नोकिया के इस किफायती स्मार्टफोन के साथ जियो यूजर्स को 10 फीसदी का इंस्टैंट प्राइस सपोर्ट मिलेगा. साथ ही, 4 हजार तक के फायदे भी मिलेंगे.

| hmd global