5399 रुपये में खरीदें Nokia C01 Plus, Jio उपभोक्ताओं को मिलेंगे 4000 रुपये के अतिरिक्त लाभ

Prabhat khabar Digital

Nokia C01 Plus की कीमत 5,999 रुपये

Nokia ने सी सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nokia C01 Plus भारत में भी उपलब्ध करा दिया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. हालांकि, इस पर एक हजार रुपये की छूट के साथ 5,999.00 रुपये पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

Nokia C01 Plus | Nokia

जियो उपभोक्ताओं को 4000 रुपये के अतिरिक्त लाभ

Jio उपभोक्ताओं को Nokia C01 Plus पर 10 फीसदी का प्राइस सपोर्ट भी दिया जा रहा है. यानी, मात्र 5399 रुपये में यह फोन मिलेगा. इसके अलावा करीब 4000 रुपये के अतिरिक्त लाभ भी जियो उपभोक्ताओं को दिये जा रहे हैं.

Nokia C01 Plus | Nokia

5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले

Nokia C01 Plus में 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है. यह स्मार्टफोन Android 11 पर चलता है. इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी का एक्सटर्नल स्टोरेज दिया गया है. साथ ही यह सेट डुअल सिम का है.

Nokia C01 Plus | Nokia

फ्रंट और रियर एचडीआर कैमरे के साथ फ्लैश

Nokia C01 Plus में फ्लैश के साथ फ्रंट और रियर एचडीआर कैमरे दिये गये हैं. साथ में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. नोकिया सी01 प्लस में 4जी कनेक्टिविटी और लंबे समय तक चलनेवाली बैटरी दी गयी है.

Nokia C01 Plus | Nokia

एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी

Nokia C01 Plus में एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है. साथ में दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते रहेंगे. कंपनी के मुताबिक, फोन ड्यूरेबल है. क्योंकि, मजबूती चेक करने के लिए इसका ड्रॉप, ट्विस्ट और हीट टेस्ट किया गया है.

Nokia C01 Plus | Nokia