BSNL के 699 रुपये प्लान की बढ़ गई वैलिडिटी; जानें इस कीमत पर क्या ऑफर करते हैं Jio, Airtel, Vi

Prabhat khabar Digital

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किये थे. 699 के प्रीपेड प्लान को पिछले साल मई के महीने में इंट्रोडूस किया गया था. अब कंपनी इसमें अप्रैल से 30 मई 2021 तक 20 दिनों की विस्तारित वैलिडिटी प्रदान करेगी.

| fb

BSNL के 699 प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन आपको 0.5GB हाईस्पीड इंटरनेट, 100 मैसेजेस और अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मिलेंगे. डेटा खत्म हो जाने के बाद स्पीड घट कर 80kbps हो जाएगी.

| fb

फिलहाल इस प्लान में आपको 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, लेकिन जून महीने के बाद इसकी वैलिडिटी घटा कर 160 दिन कर दी जाएगी.

| fb

Vi के 699 में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी जिसमें आपको हर दिन 4GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स, 100 मैसेजेस और हफ्ते के अंत में बचा हुआ डेटा देगी, जिसे यूजर्स पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाए थे.

| fb

Airtel 698 में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी और इसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 मैसेजेस, Airtel XStream प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक, फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FAStag पर 150 रुपये तक का कैशबैक देगी.

| fb

598 के ऊपर के सभी रिचार्ज पर Airtel आपको 1GB के 6 कूपन्स देगी. अगर आपने Airtel Thanks App से रिचार्ज कराया हो, तो आपको मुफ्त में 6GB डेटा भी मिलेगा.

| fb

Jio 599 में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी और इसमें आपको प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 मैसेजेस और Jio के सभी ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जाएगी.

| fb