Best Selling Car: भारत में Maruti Swift, तो चीन पाकिस्तान में इन कारों का जलवा

Prabhat khabar Digital

पाकिस्तान के लोगों को Suzuki Alto बहुत पसंद है. इसमें 660सीसी का इंजन है. 4 सीटर वाली सुजुकी ऑल्टो की कीमत PKR 999,000 (Rs 4.45 lakh) है.

यूरोप में सबसे अधिक Renault Clio की बिक्री होती है. हालांकि, बिक्री के मामले में इसे Volkswagen Golf से कड़ी टक्कर मिल रही है.

ब्रिटेन में सबसे अधिक Ford Fiesta पसंद की जाती है. इसकी बेहतरीन परफॉरमेंस और स्पोर्टी लुक्स के चलते इसे बहुत पसंद किया जाता है.

अमेरिका की बात करें तो यहां के लोगों को बड़ी गाड़ियां बहुत पसंद हैं. Ford F-150 सीरीज अमेरिकियों की पहली पसंद है.

फोर्ड अमेरिकियों के पसंद के मुताबिक कारें निकालती है. Ford Ranger सीरीज की गाड़ियां भी अमेरिकी लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं.

चीन में Nissan Sylphy सेडान पसंद की जाती है, जो एक इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत चीनी युआन 1,66,000 (17.11लाख भारतीय रुपये) है, जो 338km का रेंज देती है.