Best Selling Car: भारत में Maruti Swift, तो चीन पाकिस्तान में इन कारों का जलवा

Prabhat khabar Digital

पाकिस्तान के लोगों को Suzuki Alto बहुत पसंद है. इसमें 660सीसी का इंजन है. 4 सीटर वाली सुजुकी ऑल्टो की कीमत PKR 999,000 (Rs 4.45 lakh) है.

| fb

यूरोप में सबसे अधिक Renault Clio की बिक्री होती है. हालांकि, बिक्री के मामले में इसे Volkswagen Golf से कड़ी टक्कर मिल रही है.

| fb

ब्रिटेन में सबसे अधिक Ford Fiesta पसंद की जाती है. इसकी बेहतरीन परफॉरमेंस और स्पोर्टी लुक्स के चलते इसे बहुत पसंद किया जाता है.

| fb

अमेरिका की बात करें तो यहां के लोगों को बड़ी गाड़ियां बहुत पसंद हैं. Ford F-150 सीरीज अमेरिकियों की पहली पसंद है.

| fb

फोर्ड अमेरिकियों के पसंद के मुताबिक कारें निकालती है. Ford Ranger सीरीज की गाड़ियां भी अमेरिकी लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं.

| fb

चीन में Nissan Sylphy सेडान पसंद की जाती है, जो एक इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत चीनी युआन 1,66,000 (17.11लाख भारतीय रुपये) है, जो 338km का रेंज देती है.

| fb