Prabhat khabar Digital
Bajaj Auto ने भारत में अपनी नयी मोटरसाइकिल Pulsar NS 125 पेश की है. कंपनी की नयी बाइक अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है. कंपनी की NS रेंज को खासतौर पर यंगस्टर्स को ध्यान में रखते हुए उतारा गया है. यह कंपनी की एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक पल्सर 125 की तुलना में थोड़ी महंगी है.
Pulsar NS 125 में 125 cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DTS-i इंजन मिलता है. यही इंजन रेगुलर पल्सर 125 बाइक में भी दिया गया है. 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस नये उत्सर्जन मानकों वाला यह बीएस 6 इंजन पहले की तुलना में थोड़ा ज्यादा पावरफुल हो गया है. यह इंजन अब अधिकतम 12 PS का पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
बजाज ऑटो के मुताबिक, नयी पल्सर एनएस 125 मोटरसाइकिल में शानदार पावर और परफॉर्मेंस मिलता है. इसके साथ ही, इस सेगमेंट की बाइक्स की तुलना में इसमें कई खास फीचर्स मिलते हैं. नयी पल्सर एनएस 125 का वजन 144 किलोग्राम है. जो कि रेगुलर पल्सर 125 की तुलना में लगभग 4 किलोग्राम भारी है.
नयी Pulsar NS 125 बाइक के लुक और डिजाइन पर गौर करें, तो इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. यह बाइक अब भी सामने की तरफ सिग्नेचर वुल्फ-आई डिजाइन के साथ पेश की गई है. पल्सर एनएस 125 के साइड में टैंक को बढ़ाया गया है और इसमें स्पोर्टी बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. बाइक के रियर में सिग्नेचर ट्विन एलईडी-स्ट्रिप टेल लाइट्स दी गई हैं.
पल्सर 125 बाइक की ही तरह बजाज पल्सर NS 125 में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिये गए हैं. इसमें CBS (सीबीएस) के साथ 240 mm फ्रंट डिस्क और 130 mm रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 179 mm है.
बजाज ने अपनी नयी Pulsar NS 125 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये रखी है. बजाज ऑटो नयी पल्सर NS 125 बाइक को चार कलर ऑप्शन - फियरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और प्यूटर ग्रे जैसे रंगों में पेश किया है. Bajaj Pulsar NS 125 का मुकाबला KTM 125 Duke से होगा.