Bajaj Pulsar 250 सीरीज की नयी बाइक्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat khabar Digital

Bajaj Pulsar 250 Price, Features, Specs, Launch Details : बजाज ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद अपनी Bajaj Pulsar 250 सीरीज की दो नयी मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनमें Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar N250 शामिल हैं.

रोडस्टर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar N250 की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये है, वहीं सेमी-फेयरिंग डिजाइन वाली बजाज पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये है.

नयी पल्सर को कंपनी ने स्पोर्ट्स टेक डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. इसमें कई अपग्रेड्स दिये गए हैं. इनमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, गियर इंडिकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं.

बजाज पल्सर 250 में पावर के लिए 248.07 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड FI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8750 आरपीएम पर 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Bajaj Pulsar 250 का इसका इंजन कॉन्सटेंट मेश 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. पल्सर 250 में 14 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है. Pulsar 250 सीरीज Techno Grey और Racing Red कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

बजाज पल्सर 250 का व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर, सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है. पल्सर 250 का कर्ब वजन 162 किलोग्राम है. इसके फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक और रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.