Prabhat khabar Digital
Bajaj Pulsar ने इंडियन टूव्हीलर मार्केट में 20 साल पूरे कर लिये हैं. अक्टूबर 2001 में Bajaj Auto ने एक बोल्ड कदम उठाते हुए मस्क्युलर लुक वाली Pulsar को लॉन्च किया था. युवाओं ने इसे खासा पसंद किया.
Bajaj Auto की यह बाइक रेंज कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली रेंज है. Pulsar Mania फेस्ट के तहत कंपनी पल्सर के 20 साल पूरे होने की खुशी में इस रेंज की कुछ बाइक्स पर कैश डिस्काउंट दिया है.
Bajaj Pulsar NS160 और Pulsar 150 SD को मौजूदा समय में कंपनी 4,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है. दोनों मॉडलों पर एक कम डाउन पेमेंट योजना को भी पेश किया गया है.
Bajaj Auto अपने ऑल न्यू Bajaj Pulsar NS160 या Pulsar 150 SD की खरीद पर 4,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. साथ ही, इनमें से किसी भी बाइक को 18,348 रुपये की कम डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है.
Pulsar 150 SD 150 SD की कीमत 1.04 लाख रुपये है, वहीं बजाज पल्सर NS 160 की मौजूदा कीमत 1.15 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.
इस ऑफर से कंपनी त्योहारी सीजन में भी लाभ की उम्मीद कर रही है. इन ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक बजाज के किसी भी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.