Royal Enfield Bullet से भी महंगा हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसी क्या खूबी है इसमें?

Prabhat khabar Digital

अगर आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने लॉन्चिंग के बाद बजाज चेतक की कीमत दो बार बढ़ायी है. वहीं, पिछले दिनों कंपनी ने दोबारा बजाज चेतक की बुकिंग शुरू की थी, लेकिन 48 घंटे में कंपनी को बुकिंग बंद करनी पड़ गई.

| bajaj auto

बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर और 16 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसकी बैटरी 1 घंटे में 25 फीसदी और 5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती है. कंपनी का दावा है कि चेतक में दी गई बैटरी की लाइफ लगभग 70 हजार किलोमीटर तक है.

| bajaj auto

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 14 जनवरी 2020 को लॉन्च हुआ था. लॉन्चिंग से लेकर अब तक इसकी कीमतों में 42620 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है. बजाज चेतक स्कूटर का अर्बन वेरिएंट 1 लाख रुपये और इसका प्रीमियम वेरिएंट 1.15 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था.

| bajaj auto

पिछले दिनों इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.15 लाख रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई. कंपनी ने अब एक बार फिर कीमतें बढ़ा दी हैं. लॉन्च से अब तक प्रीमियम वेरिएंट 29620 रुपये और अर्बन वेरिएंट 42,620 रुपये महंगा हो चुका है.

| bajaj auto

बजाज ऑटो ने अब अपनी Bajaj Chetak के Urbane वेरिएंट को 27,620 रुपये और Premium वेरिएंट को 24,620 रुपये महंगा किया है. इसके बाद Chetak Urbane की कीमत 1,42,620 रुपये जबकि Chetak Premium की कीमत 1,44,620 रुपये हो गई है.

| bajaj auto

इस तरह देखें, तो बजाज चेतक स्कूटर के भाव रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. Bajaj Chetak Premium की कीमत 1,44,620 रुपये हो गई है. वहीं, Royal Enfield Bullet 350 KS की कीमत 1,30,593 रुपये से शुरू होती है.

| bajaj auto