Bajaj Pulsar 180 नये अवतार में आयी, तस्वीरों के साथ यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Prabhat khabar Digital

Bajaj Pulsar 180 Price: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पल्सर 180 (Pulsar 180) बाइक को एकदम नये फीचर्स और लुक के साथ बाजार में पेश किया है.

| bajaj auto

नयी बजाज पल्सर 180 नये पैटर्न की हेडलाइट, ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO), दो पायलट लैंप्स, स्प्लिट सीट्स, नये अलॉय व्हील्स और नये इन्फिनिटी एलईडी टेललाइट्स के साथ आयी है.

| bajaj auto

नयी Pulsar 180 बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 107,904 रुपये है. वहीं, नयी Pulsar 180 बाइक पल्सर 180F से 10,000 रुपये तक सस्ती है.

| bajaj auto

BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला इंजन के साथ ही नयी पल्सर बाइक का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार है. कंपनी की वेबसाइट पर 2021 Bajaj Pulsar 180 ब्लैक एंड रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

| bajaj auto

नयी पल्सर 180 नेकेड मोटरसाइकिल में बाहरी डिजाइन और स्टाइलिंग अपडेट के लिहाज से ट्विन डीआरएल के साथ एक सिंगल-पॉड हेडलाइट दी गई है.

| bajaj auto

2021 Bajaj Pulsar 180 में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 178.6 cc सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 8,500 rpm पर 16.7 PS और 6,500 rpm पर 14.52 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

| bajaj auto

Pulsar 180 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ पांच तरह से एडजस्ट होने वाला गैस-चार्ज्ड शॉक्स दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इसमें 280 मिमी फ्रंट डिस्क और 230 मिमी रियर डिस्क है. इसमें ब्रेक सिंगल-चैनल ABS के साथ मिलकर काम करते हैं.

| bajaj auto

2021 Bajaj Pulsar 180 बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 180, Honda Hornet 2.0 और Hero Xtreme 160R BS6 जैसी बाइक्स से होगा.

| bajaj auto