ALERT: स्क्रीन गार्ड की वजह से भी चौपट हो सकता है आपका स्मार्टफोन, जानें

Prabhat khabar Digital

क्या आप भी अपने फोन की डिस्प्ले को डैमेज से बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर यूज करते हैं?

| fb

अगर हां, तो यह जान लीजिए कि गलत स्क्रीन गार्ड की वजह से आपका फोन इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल के दौरान हैंग भी हो सकता है.

| fb

Vivo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि स्मार्टफोन में डिस्प्ले के नीचे दो सेंसर (Ambient Light सेंसर और Proximity सेंसर) होते हैं. ये दिखाई नहीं देते हैं.

| fb

थर्ड पार्टी स्क्रीन गार्ड जब आप फोन पर लगाते हैं, तो ये सेंसर को ऊपर से कवर कर देता है जिससे ये सेंसर्स ठीक से काम नहीं कर पाते हैं.

| fb

स्मार्टफोन में ब्रांडेड और फोन मॉडल पर तैयार किये गए स्क्रीन गार्ड ही लगवाएं, क्योंकि कंपनियों को पता होता है कि फोन के सेंसर किस जगह पर लगे हैं.

| fb