Samsung लाया दो नये सस्ते स्मार्टफोन, खूबियों में दम और दाम 10 हजार से कम

Prabhat khabar Digital

Samsung ने अपने Galaxy F02s और Galaxy F12 बजट स्मार्टफोन्स को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. कहा जा रहा है कि Galaxy M02s/M12 स्मार्टफोन्स को बस बदले हुए नाम के साथ लॉन्च किया जा रहा है.

| fb

Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है. इसका रेजॉल्यूशन 720X1600 पिक्सल्स का है. साथ ही, इसका डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट का है.

| fb

F02s और F12 स्मार्टफोन्स में प्लास्टिक बॉडी दी गई है. अगर प्रॉसेसर की बात करें, तो F02s में Qualcomm Snapdragon 450 मिलता है और F12 में ऑक्ट-कोर Exynos 850 प्रॉसेसर दिया गया है.

| fb

रैम और स्टोरेज की बात करें, तो F02s में 3GB/32GB और 4GB /64GB का ऑप्शन मिलता है, जबकि F12 में 4GB+64GB और 4GB +128GB का ऑप्शन मिलता है.

| fb

Samsung F02s में 13+2+2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है. Samsung F12 में आपको 48+5+2+2 मेगापिक्सेल रियर और 16 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

| fb

Samsung F02s 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जबकि Samsung F12 को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है.

| fb

Samsung F02s 3GB/32GB की कीमत 8,999, 4GB /64GB की कीमत 9,999 और Samsung F12 4GB+64GB की कीमत 10,999, 4GB +128GB की कीमत 11,999 रखी गयी है.

| fb