Realme का नया स्मार्टफोन देखा आपने? फीचर्स से लोडेड और कीमत 7 हजार से कम

Prabhat khabar Digital

Realme ने भारत में अपना C20 स्मार्टफोन 19 जनवरी को लॉन्च किया था, और कुछ ही दिनों पहले अपने C21 और C25 को भी लॉन्च कर दिया है. इन तीनों फोन में C20 सबसे सस्ता है. इसमें आपको कमाल के फीचर्स भी मिलते हैं, तो चलिए इनके बारे में जानते हैं.

| realme

Realme C20 में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ आता है.

| realme

C20 में Android 10 OS दिया गया है, और इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

| realme

अगर मेमोरी की बात करें, तो इसमें आपको 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप अगर चाहें तो बढ़ाकर 256GB तक कर सकते हैं.

| realme

कैमरा के लिहाज से देखा जाए, तो इस फोन में आपको 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

| realme

इस फोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है लेकिन ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है.

| realme

C20 में आपको 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं, कूल ग्रे और कूल ब्लू.

| realme

कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,999 रखी है, लेकिन पहले 1 मिलियन बायर्स इसे 6,799 रुपये में खरीद सकेंगे.

| realme