IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम
Author: Rishika Poddar
Fill in some text
क्रिकेट में जीत पर सभी का ध्यान होता है, लेकिन हार के शर्मनाक रिकॉर्ड पर चर्चा कम होती है.
Author: Rishika Poddar
आइए देखते है IPL के 18 साल के इतिहास में कौन-सी टीमें सबसे ज्यादा मैच हारी है.
Credit: Social Media
1.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम ने 264 मैच खेले हैं, जिसमें से वे 139 मैच हार चुकी है.
Credit: Social Media
2.
पंजाब किंग्स
पंजाब ने
IPL में अब तक 258 मैच खेले हैं जिसमें से उसने 136 मैच गंवाए हैं.
Credit: Social Media
3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
RCB ने अब तक 267 मैच खेले हैं जिसमें से अब तक वे 131 मैच हार चुके हैं.
Credit: Social Media
4.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता 3 IPL ट्रॉफी जीत कर भी अपने 264 मैचों में से 123 मैच हारी है.
Credit: Social Media
5.
मुंबई इंडियंस
5 बार की IPL चैंपियन मुंबई ने अब तक 273 मैच खेले हैं. इसमें से वह 120 मैच गंवा चुकी है.
Credit: Social Media
6.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने अब तक कुल 236 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 115 मैच हारा है.
Credit: Social Media
7.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई की टीम भी अब तक 5 बार IPL जीत चुकी है. उन्होंने 252 मैचों में से 108 मैच गंवाए भी हैं.
Credit: Social Media
इसे भी देखें
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम- MI ने रचा इतिहास
Learn more