भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपनी परफॉर्मेंस के दम पर छाए हुए हैं. अपने दमदार प्रदर्शन से उन्होंने कई मौकों पर टीम को अकेले ही जीत दिलाई है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
आज पांड्या जिस मुकाम पर हैं वहां तक आने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. एक समय ऐसा था जब उनके पास खेलने के लिए जूते नहीं थें.
| फोटो - इंस्टाग्राम
हार्दिक ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि मैं संयोग से एक ऑलराउंडर बन गया. यह किस्मत थी, परिवर्तन तब हुआ जब मैं 19 साल का था और पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले एक साल ही गेंदबाजी की थी.
| फोटो - इंस्टाग्राम
हार्दिक ने बताया कि मैं एक बल्लेबाज था जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता था। मैं उनके जूते भी उधार लेता था क्योंकि मेरे पास तेज गेंदबाजी करने वाले जूते नहीं थे.
| फोटो - इंस्टाग्राम
वहीं पांड्या को कई बार विदेशी ब्रॉंड वर्साचे के जूते पहने हुए भी देखा गया है. जिसकी कीमत 85 हजार रुपए से भी अधिक है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
हार्दिक ने बताया कि U19 के मैच के दौरान हमारे पास कोई तेज गेंदबाज उपलब्ध नहीं था. मैंने किसी के जूते उधार लिए और उस मैच में पांच विकेट लिए. यहां से मुझे ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाने लगा.
हार्दिक और नताशा | फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि मेहनत और लगन से आज वो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बन गए हैं और इसी वजह से उनपर धन की भी वर्षा भी होने लगी है.
| फोटो - इंस्टाग्राम