टीम इंडिया के सबसे महंगे कोच बने राहुल द्रविड़, मिलेगी रवि शास्त्री से ज्यादा सैलरी

Prabhat khabar Digital

टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के अंतिम मैच के बाद पिछले 4 साल तक मुख्य कोच की भूमिका में रहे रवि शास्त्री के सफल कार्यकाल भी अंत हो गया.

| twitter

वहीं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नये हेड कोच बन गये हैं.

राहुल द्रविड़ | twitter

द्रविड़ हालांकि पहले इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बीसीसीआइ की ओर से जोर देने के बाद उन्होंने हामी भर दी.

| twitter

बता दें कि द्रविड़ पिछले छह वर्षों से भारत-ए और अंडर-19 प्रणाली के हेड और बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख थें.

| twitter

रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर 10 करोड़ रुपए की सैलरी मिलेगी, जो पूर्व कोच रवि शास्त्री से अधिक है.

| twitter

बता दें कि शास्त्री को बीसीसीआई से उनकी सेवाओं के लिए लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये का वेतन मिलता था.

| twitter

बता दें कि राहुल द्रविड़ 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम के हेड कोच रहेंगे.

| twitter