आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन का डोज भी लेना शुरू कर दिया है.
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का डोज लिया.
इंग्लैंड दौरे पर जा रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी शनिवार 8 मई को वैक्सीन की पहली डो़ज लगवाई.
टेस्ट टीम के उपकप्तान आंजिक्य रहाणे ने भी शनिवार को वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. उन्हें अब दूसरी डोज इंग्लैंड में ही लगेगी.
वहीं टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मार्च में ही वैक्सीन लगवा ली थी. उस समय देश में 45 साल से उपर के लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही थी.
BCCI ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम के बाकी सदस्य भी रवाना होने से पहले वैक्सीन की पहली डोज लगवा लेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लिश बोर्ड के साथ मिलकर भारतीय खिलाड़ियों को दूसरी वैक्सीन वहीं पर लगाने की योजना बना रही है.