विराट कोहली ने अपने शरीर पर बनवाया है भगवान शिव और ओम समेत कई टैटू, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के कप्तान और दुनिया के सबसे हैंडसम क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली (Virat Kohli Tattoos) को टैटू किंग भी कहा जाता है. विराट कोहली मैदान पर किये गये अपने प्रदर्शन के कारण ही चर्चा में नहीं रहते बल्कि अपने लुक्स और स्टाइल के वजह से भी अक्सर सुर्खिया बटोरते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

विराट ने अपनी बॉडी पर कुल 9 टैटू बनवाए हुए हैं, लेकिन वो सभी टैटू उन्होंने सिर्फ फैशन के लिए ही नहीं बनवाए हैं, कोहली के हर टैटू के पीछे कोई कारण, कोई वजह है. विराट ने अपने शरीर पर भगवान शिव के साथ साथ अपने माता-पिता के नाम का भी टैटू बनवाया है.

| फोटो - ट्वीटर

विराट अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं. विराट ने अपने बाएं बाजू के कंधे पर बनवाया है ‘गॉड्स आई’ ये इंसान की सतर्कता और चौकस रखने का सिंबल है. विराट ने ओम (ॐ) का टैटू भी बनाया हुआ है. इस (ओम ) सुसंगत ध्वनि को वह जीवन का सार मानते हैं.

| फोटो - ट्वीटर

वहीं कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को आता है जिसके कारण उनके राशि का नाम स्कॉर्पियो. कोहली ने इसे भी अपने हाथ में गुदवाया है.

| फोटो - ट्वीटर

विराट के पिता का नाम प्रेम और मां का नाम सरोज कोहली है. उन्होंने अपने माता-पिता के नाम का टैटू गुदवाया है.

| फोटो - ट्वीटर

बता दें कि विराट जब 18 साल के थे तब ही उनके पिता का देहांत हो गया था. पिता के देहांत के अगले ही दिन कोहली ने रणजी मैच में 90 रनों की पारी खेली था. विराट अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं.

| फोटो - ट्वीटर

फिलहाल कोहली इंग्लैंड दौरे पर हैं. वहीं रविवार को टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को बारिश के कारण नहीं जीत पाई. भारत को नॉटिंघम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे, जबकि उसके 9 विकेट बाकी थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच दवा हो गया.

| फोटो - ट्वीटर