Kapil Sharma का शो देखने के लिए Virat Kohli को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, भरने पड़े थे 3 लाख

Prabhat khabar Digital

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि एक बार कपिल शर्मा का शो देखना उन्हें काफी महंगा पड़ा था.

| फोटो - सोशल मीडिया

विराट कोहली ने खुद कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) देखना उनकी जेब पर भारी पड़ गया था क्योंकि इसके लिए उन्हें 3 लाख रुपये खर्च करने पड़ गए थे.

| फोटो - सोशल मीडिया

कोहली ने बताया था कि एक बार श्रीलंका टूर पर जाते वक्त पूरी टीम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोर हो रही थी तो फोन पर कपिल का कॉमेडी शो देखने लगे और उनके फोन का बिल 3 लाख आ गया.

| फोटो - सोशल मीडिया

विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने करीब एक घंटे इंटरनैशनल रोमिंग में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' देखा था और उनके फोन का बिल 3 लाख आ गया था.

| फोटो - सोशल मीडिया

विराट कोहली ने बताया कि उनके बड़े भाई उन्हें फोन कर कहा कि क्या कर रहे हो फोन का 3 लाख रुपये का बिल आया है. यह सुनकर कोहली का होश उड़ गया.

| फोटो - सोशल मीडिया

बता दें कि फिलहाल इंग्लैंड (India vs England) दौरे पर हैं जहां दोनों देशों के बीच 25 अगस्त से तीसरा मैच खेला जाएगा. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट को भारत ने अपने नाम किया था.

| फोटो - सोशल मीडिया

छह महीने के गैप के बाद द कपिल शर्मा शो दोबारा छोटे परदे पर लौट चुका है. शो का नया सीजन 21 अगस्त से शुरू हुआ जिसमें अक्षय कुमार की बेलबॉटम फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची थी.

| फोटो - सोशल मीडिया