भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
| फोटो - ट्वीटर
जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) और उनकी बहन नयनाबा जडेजा (Naynaba Jadeja) इस समय एक राजनीतिक लड़ाई में एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो गई हैं.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें रिवाबा जडेजा और पारिवारिक मित्रों के साथ एक कार में जाते समय पुलिस ने उन्हें रोक लिया था. इसी बात को लेकर उनकी महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ जोरदार बहस हो गई.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं नयना ने रिवाबा की कोविड-19 के प्रति लापरवाह रवैया अपनाने को लेकर आलोचना की है और कहा है कि जो लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे वो गुजरात में कोविड की तीसरी लहर को लेकर जिम्मेदार होंगे.
| फोटो - ट्वीटर
जडेजा की बहन नयना ने आगे कहा कि भीड़ जुटाकर कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए भाजपा नेता खुद जिम्मेदार हैं और नसीहत जनता को देते हैं
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता हैं तो उनकी बहन नयनाबा कांग्रेस की सदस्य हैं.
| फोटो - ट्वीटर
गत लोकसभा चुनाव से पहले रिवा जडेजा जहां भाजपा में शामिल हो गई थीं, वहीं नयना ने अपने पिता के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
| फोटो - ट्वीटर