भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (mumbai indians) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 11 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं.
हार्दिक पांड्या | instagram
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी को जन्मदिन के मौके पर सभी लोग अपने अंदाज में विश कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को अपने ही अंदाज लमें बर्थडे विश किया.
पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक की एक वीडियो शेयर की है और कैप्शन में लिखा मेरा खुशी वाला चेहरा. नताशा ने साथ में दिल वाली इमोजी भी बनायी है.
बता दें कि हार्दिक पांड्या का जन्म आज ही के दिन साल 1993 में गुजरात के सूरत में हुआ था . बाद में उनका पूरा परिवार मुंबई आ गया.
हार्दिक पंड्या के टेस्ट करियर की शुरुआत अच्छी रही है. उनका टेस्ट डेब्यू मैच श्रीलंका के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था. इसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट में 108 और 93 रन की पारियां भी खेली.
हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट में 532, 63 वनडे में 1286 और 49 टी20 में 484 रन अपने नाम किए है.