भारतीय कप्तान विराट कोहली के पहले कोच हैं राजकुमार शर्मा. विराट कोहली ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो राजकुमार शर्मा उनके पहले कोच थे. राजकुमार ने उनको क्रिकेट की बारीकी सिखाई.
| फोटो - ट्वीटर
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी के कोच राजन थे जिन्होंने उन्हें स्कूलों के दिनों से ट्रेन किया. फुटबॉल धोनी की पहली पंसद थी और राजन ने ही धोनी को क्रिकेटर की तरफ झुकाव करवाया था.
| फोटो - ट्वीटर
अजिंक्य रहाणे को प्रवीण आमरे ने कोचिंग दी. बता दें, प्रवीण आमरे सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके हैं और दोनों के कोच रमाकांत आचरेकर रहे हैं.
| फोटो - ट्वीटर
रोहित शर्मा बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे. 1999 में अपने अंकल के पैसों से रोहित शर्मा ने क्रिकेट कैम्प ज्वाइन किया, जहां उनकी मुलाकात दिनेश लाड से हुई, जो उनके क्रिकेट कोच बन गए.
रोहित शर्मा | फोटो - ट्वीटर
रवींद्र जडेजा के कोच देबू मित्रा हैं. जो सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के भी कोच हैं. उन्होंने ही रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर बनाया है. बता दें, देबू बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
| फोटो - ट्वीटर
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान बनाने वाले गुरु रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar). उन्होंने सचिन का उस समय से क्रिरकेट की बारिकी सिखायी जब वह केवल 11 साल के थें.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के मौके पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
| फोटो - ट्वीटर