Tea Side Effect: दूध वाली चाय पीने के हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये बीमारी

Nutan kumari

चाय पीने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, लोगों के दिन की शुरुआत चाय पीने से होती है. ऐसे में अगर आप दूध वाली चाय का सेवन अधिक कर रहे हैं तो, इन बातों को जानना जरूरी है नहीं तो यह आपके शरीर के लिए काफी नुकसानदायक है. आइये जानते हैं दूध वाली चाय पीने के साइड इफेक्ट...

Milk Tea | pinterest

जैसा कि सबको पता है चाय में कैफीन होता है, जिसका अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट फूलने की समस्या हो सकती है. बहुत अधिक कैफीन का सेवन चिंता उत्पन्न कर सकती है और तीव्र बेचैनी हो सकती है.

Milk Tea | pinterest

दूध वाली चाय पीने से कब्ज की समस्या होती है. चाय में कैफीन के साथ-साथ थियोफिलाइन भी होता है, जो हमारे शरीर को निर्जलित करता है और कब्ज पैदा करता है.

Milk Tea | pinterest

दूध वाली चाय में अतिरिक्त कैलोरीज होती हैं, जिससे आपका वजन बढ़ सकता है. इसके साथ ही शरीर में असंतुलन और तापमान बढ़ जाता है, जिसके कारण मुंहासे और फुंसी हो जाते हैं.

Milk Tea | pinterest

बहुत अधिक दूध के सेवन से लोगों को लैक्टोज इंटॉलरेंस की समस्या हो सकती है, जिससे गैस और पेट की समस्याएं हो सकती हैं.

Milk Tea | pinterest

दूध वाली चाय का अधिक सेवन नींद के चक्र को बाधित करता है और अनिद्रा की ओर ले जाता है. टाइप 2 मधुमेह, चिंता, अनिद्रा, ऑयली त्वचा और मुंहासे, कब्ज, डिहाइड्रेशवन, महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की कमी भी हो सकती है.

Milk Tea | pinterest

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/chandra-grahan-2023-date-time-in-india-donate-these-things-during-lunar-eclipse-blessings-of-goddess-lakshmi-unk" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Milk Tea | pinterest