MAvsRT: मुकेश अंबानी की रिलायंस और टाटा ग्रुप में टक्कर जारी, संपत्ति के मामले में देश की 2री कंपनी बनी TCS

Prabhat Khabar Digital Desk

टीसीएस का मार्केट कैप मंगलवार को 13 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीसीएस भारत की दूसरी कंपनी बन गई है.

| फोटो : प्रभात खबर.

बीएसई में कारोबार बंद होने के समय टीसीएस का मार्केट कैप 13,14,051.01 करोड़ रुपये पर था. बीएसई में कंपनी का शेयर 2.32 फीसदी के उछाल के साथ 3,552.40 रुपये पर पहुंच गया. दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 2.54 फीसदी के उछाल के साथ 3,560.25 रुपये के अपने 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था.

| फोटो : प्रभात खबर.

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का मार्केट कैप इस साल जनवरी में 12 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ था. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. उसका मार्केट कैप 13,71,823.79 करोड़ रुपये है.

| फोटो : प्रभात खबर.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. उसका मार्केट कैप मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर 13,14,051.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

| फोटो : प्रभात खबर.