Tata Tiago NRG Launch, Price, Specs, Images: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नयी क्रॉसओवर हैचबैक कार टाटा टियागो एनआरजी को लॉन्च कर दिया है.
| tata motors
Tata Tiago NRG भारतीय कार बाजार में दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस - MT और AMT के साथ उतारी गई है. टाटा टियागो एनआरजी के MT वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपये है. जबकि AMT वर्जन की 7.09 लाख रुपये.
| tata motors
टाटा मोटर्स का टियागो एनआरजी कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक टियागो पर आधारित एक क्रॉसओवर कार है. इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और केबिन में कई बदलाव किये गए हैं. यह सबकुछ Tata Tiago NRG काे स्पोर्टी बनाता है.
| tata motors
2021 Tiago NRG में नया ग्रिल और हेडलैंप्स के साथ व्हील आर्क्स और डोर सिल्स पर मोटी प्लास्टिक की लेयरिंग है. इसके फ्रंट और रियर पर स्किड प्लेट्स, ब्लैक्ड-आउट रूफ और ORVMs, D-पिलर और रूफ रेल्स दिये गए हैं.
| tata motors
Tata Motors की नयी हैचबैक में 15 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलेंगे. Tiago NRG फॉरेस्ट ग्रीन, फायर रेड, क्लाउडी ग्रे, स्नो व्हाइट और कंट्रास्ट ब्लैक में कलर ऑप्शन्स में मिलेगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिमी है.
| tata motors
Tiago NRG फेसलिफ्ट में पावर के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 84 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नयी कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा.
| tata motors
न्यू टियागो में पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस बूट ओपनिंग, रिवर्स कैमरा, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें 4 स्पीकर और 4 ट्विटर के साथ Harman का साउंड सिस्टम दिया गया है.
| tata motors
नयी टियागो एनआरजी फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Celerio X (मारुति सुजुकी सेलेरियो एक्स), Renault Kwid (रेनो क्विड) और Ford Freestyle (फोर्ड फ्रीस्टाइल) जैसी कारों से होगा.
| tata motors