रतन टाटा की इन 8 कंपनियों के नाम के आगे नहीं जुड़ा है TATA
आठ कंपनियों की सूची में नेल्को पहले नंबर पर है. यह टाटा ग्रुप की स्मॉलकैप कंपनी है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर और उपकरण उद्योग के लिए काम करती है.
दूसरी कंपनी टाइटन है. टिडको का संयुक्त उपक्रम है. टाइटन ने 1994 में तनिष्क के साथ ज्वेलरी बाजार प्रवेश किया था. इसका मार्केट कैप 3,18,639 करोड़ रुपये है.
रैलिस इंडिया टाटा केमिकल्स की सहायक कंपनी है. यह रसायनों और अन्य संबंधित वस्तुओं का उत्पादन और निर्यात करती है.
ट्रेंट लिमिटेड टाटा समूह की कंपनी है. इसी नींव 1998 में पड़ी थी. यह फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल फॉर्मेट ऑपरेट करती है.
इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने में वोल्टास लोकप्रिय नाम है. इस कंपनी का गठन 1954 में हुआ था. वोल्टास अपने एसी और वाशिंग मशीन के लिए प्रसिद्ध है.
इंडियन होटल्स कंपनी आतिथ्य क्षेत्र में कार्यरत है. यह होटल, रिसॉर्ट्स, जंगल सफारी, महल, स्पा और इन-फ्लाइट सेवाएं संचालित करती है.
तेजस नेटवर्क भी टाटा ग्रुप का ही हिस्सा है. इसकी स्थापना साल 2000 में हुई थी. यह दूरसंचार क्षेत्र में काम करती है.
ओरिएंटल होटल्स ताज ग्रुप का एक हिस्सा है. टाटा ग्रुप के इस कंपनी का मार्केट कैप 2,376.26 करोड़ रुपये है.