Tata Safari से झारखंड में अपराधियों के छूटते हैं पसीने
झारखंड में टाटा सफारी स्टॉर्म का नाम सुनते ही अपराधियों के छक्के छूटने लगते हैं.
यह झारखंड पुलिस के पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) के बेड़े में शामिल है.
टाटा मोटर्स ने साल 2019 में सफारी के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था.
ग्राहकों की डिमांड पर साल 2023 में इसके अपडेटेड वेरिएंट को दोबारा लॉन्च किया गया है.
इसमें सात कलर कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सफायर, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट, ओबेरॉन ब्लैक, सुपरनोवा कॉपर और लूनार स्लेट शामिल है.
यह एसयूवी कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फगरेशन में आती है.
इसकी थर्ड रो सीट को फोल्ड करने के बाद 420 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
टाटा सफारी एसयूवी में 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है.
सफारी के मैनुअल वेरिएंट में 16.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जबकि इसके ऑटोमैटिक ट्रिम 14.50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये के बीच है.
आगे पढ़ें...
बड़े परिवार की बड़ी 7 सीटर कार Toyota Innova Hycross