टाटा मोटर्स 18 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगी टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 250 किमी!

Prabhat khabar Digital

बुधवार को लॉन्च होगा टाटा मोटर्स का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन

टाटा मोटर्स 18 अगस्त को भारत में नये टाटा टिगोर ईवी लॉन्च करेगी. नयी टिगोर ईवी नेक्सॉन ईवी के बाद टाटा मोटर्स का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन होगा. नयी टिगोर ईवी में जिपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी पैक डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

250 किमी से ज्यादा की रेंज देने की उम्मीद 

नयी Tigor EV इलेक्ट्रिक सेडान कार के बेहतर रेंज देने की उम्मीद है. बताया जाता है कि एक बार चार्ज होने पर 250 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी. नयी टिगोर इलेक्ट्रिक कार स्टाइल और परफॉर्मेंस में बेहतर होगा. कार में सनरूफ भी दिये जाने की उम्मीद है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

कई बेहतरीन फीचर्स के साथ होगा फास्ट चार्जिंग सिस्टम

नयी Tigor EV इलेक्ट्रिक सेडान कार में फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिये जाने की उम्मीद है. इससे कार की बैटरी कम समय में ही चार्ज हो सकेगी. साथ ही कार के केबिन में भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. कार की कीमत को लेकर कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.

Tata Tigor EV | Tata Motors

मोबाइल ऐप के जरिये किया जा सकेगा संचालित

नयी टिगोर ईवी कमांड करना, कनेक्ट करना और सुरक्षित करना ज्यादा आसान होगा. टाटा मोटर्स जेडकनेक्ट ऐप के साथ जिप्ट्रॉन संचालित इलेक्ट्रिक एसयूवी दूर से भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. यह पहले से भी ज्यादा शानदार होगा.

Tata Tigor EV | Tata Motors

पांच सेकेंड से कम समय में 0-60 किमी प्रतिघंटा की पकड़ेगी स्पीड

कंपनी ने कहा है कि ''हम आपकी गति की जरूरत को पहचानते हैं. निर्विवाद रूप से एक रोमांचक प्रदर्शन का आनंद लें. आप पांच सेकंड से कम समय में 0-60 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच जाते हैं. यह जिपट्रॉन तकनीक से संभव हो सकता है.

Tata Tigor EV | Tata Motors