SUV बाजार में Tata Motors का 'पंच', देखें झलक

Prabhat khabar Digital

टाटा मोटर्स ने अपनी चर्चित माइक्रो एसयूवी HBX से पर्दा हटाने का काम किया है. टाटा ने सोमवार को इसकी झलक पेश की.

SUV, Tata Motors | twitter

इस एसयूवी का नाम Tata Punch रखा गया है.

SUV, Tata Motors | twitter

यह टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है जो कई अनूठे फीचर से लैस है.

SUV, Tata Motors | twitter

कंपनी इस माइक्रो एसयूवी Tata Punch को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. टाटा मोटर्स का दावा है कि यह माइक्रो एसयूवी हर वर्ग को पसंद आएगी.

SUV, Tata Motors | twitter

कंपनी ने 21 अगस्त 2021 को अपने सोशल मीडिया पेज के माध्‍यम से एचबीएक्स का पहला टीजर वीडियो जारी करके इस बात का खुलासा किया, कि वह जल्द ही अपनी इस छोटी एसयूवी को भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है.

SUV, Tata Motors | twitter

कंपनी की इस एसयूवी को देश की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यहां चर्चा कर दें कि Tata Punch के फीचर्स को लेकर काफी चर्चा है.

SUV, Tata Motors | twitter

यह टाटा की पहली एसयूवी होगी जो Agile लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस आर्किटेक्चर (ALFA-ARC) पर आधारित होगी और इसे Impact 2.0 डिजाइन लैंग्वेज के तहत विकसित किया गया है.

SUV, Tata Motors | twitter