Tata Motors ने अपनी माइक्रो एसयूवी Punch के लिए लोगों का इंतजार थोड़ा कम कर दिया है. कंपनी ने पंच की लॉन्च डेट को 20 अक्टूबर से घटाकर 18 अक्टूबर कर दिया है. यानी अब यह माइक्रो एसयूवी दो दिन पहले लॉन्च होगी. इसकी डिलीवरी दिवाली के आसपास शुरू होने की उम्मीद है.
| tata motors
टाटा मोटर्स ने पंच के लिए बुकिंग 4 अक्टूबर को शुरू की थी. कंपनी मात्र 21,000 रुपये में इसकी बुकिंग कर रही है. इसके खास फीचर्स की बात करें, तो इस कार को Alfa-Arch प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसी प्लैटफॉर्म पर टाटा की अल्ट्रोज और टिगोर भी बनी हैं.
| tata motors
Tata Punch के फ्रंट में टाटा की हैरियर जैसी एलईडी डीआरएल यूनिट, शानदार ग्रिल, फॉग लैम्प्स मिलते हैं. इसके अलावा, बंपर के लोअर पार्ट में ट्राय-एरो पैटर्न दिया गया है. इसमें 187mm ग्राउंड क्लीयरेंस और 366 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
| tata motors
16 इंच के अलॉय व्हील्स और साइड क्लैडिंग इसके लुक में जान डालते हैं. पंच की सेकेंड रो में एंट्री के लिए डोर हैंडल C पिलर पर दिये गए हैं. इस माइक्रो एसयूवी की लंबाई 3827 मिमी, चौड़ाई 1742 मिमी, ऊंचाई 1615 मिमी और व्हीलबेस 2445 मिमी है.
| tata motors
टाटा पंच का इंटीरियर स्टाइलिश है. इसके दरवाजों को 90 डिग्री तक खोला जा सकता है. इसका डैशबोर्ड डिजाइन देखने में आकर्षक लगता है. पंच का ग्लास एरिया काफी बड़ा है, जिससे गाड़ी के अंदर बैठने पर बाहर का बेहतर व्यू मिलता है.
| tata motors
कॉम्पैक्ट साइज होने के बाद भी पंच रियर सीट पर अच्छा खासा लेग रूम, नी रूम और थाय सपोर्ट ऑफर करती है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, 6-स्पीकर हरमन सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिये गए हैं.
| tata motors
टाटा पंच में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर इंजन ऑफर किया जा रहा है. यह 86hp और 113Nm का टाॅर्क बनाता है. टाटा की अल्ट्रोज, टिगोर और टियागो कार मॉडल्स भी यही इंजन के साथ आते हैं. यह गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.
| tata motors
टाटा की एसयूवी रेंज में पंच सबसे कम कीमत वाली माइक्रो एसयूवी होगी. भारतीय बाजार में इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के बीच होगी. मारुति की एस्प्रेसो और इग्निस के अलावा यह कार निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर को टक्कर देगी.
| tata motors