टाटा की टाइटन ने बांग्लादेश में उतारा ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क 

Author: Kumar Vishwat Sen

29 June 2024

टाटा ग्रुप की घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन ने बांग्लादेश में अपना ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क को पेश कर दिया है. 

इसके लिए टाटा ग्रुप की तनिष्क ने रिदम ग्रुप के साथ इस संबंध में एक संयुक्त उद्यम समझौता किया है.

इसके तहत तनिष्क को बांग्लादेश के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.

संयुक्त उद्यम की शुरुआत बांग्लादेश के नारायणगंज में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के साथ होगी.

टाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तनिष्क की उपस्थिति का विस्तार कर रही है. 

संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कतर, सिंगापुर और ओमान में 17 स्टोर संचालित करती है.

तनिष्क का घड़ी कारोबार दक्षेस, पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में फैला है. 

पिछले कुछ साल में इसने अपने प्रमुख ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क को विदेशों में बढ़ाने पर फोकस किया है.

Next Story: ईशा अंबानी ने बताया, मां की तरह आईवीएफ से हुए हैं उनके भी बच्चे

Tooltip