Tata Curvv का क्यों है इतनी बेसब्री से इंतजार? 

Author: Abhishek Anand

Tata Curvv 7 अगस्त को लॉन्च होगी, जिसका इंतजार कार लवर्स को लंबे समय से था. 

Tata Curvv की फ्यूचरिस्टिक डिजाइन इसे बाकी कारों से अलग बनाती है. 

Tata Curvv की पावरफुल बैटरी सिंगल चार्ज में 500km का रेंज देगी. 

Tata Curvv सेफ्टी के मामले में भी अव्वल है, इसमें एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, और ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. 

Tata Curvv को  भारत में ही डिजाइन और डेवलप किया गया है, जो इसे एक मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बनाता है.  

Tata Curvv का मुकाबला MG ZS और Citreon Basalt से होगा.