दिशा वकानी ने मयूर पाड्या से शादी की है. उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़े काफी समय हो गया है लेकिन आज भी वो लाइमालइट में बनी रहती हैं.
दिशा ने मैटरनिटी लीव लिया था जिसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की है, हालांकि उनके फैंस अब भी उनकी राह देख रहे हैं.
शो में जेठालाल की भूमिका निभा रहे दिलीप जोशी अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं. उनकी पत्नी का नाम जयमाला जोशी है.
तारक मेहता में बापूजी का किरदार निभानेवाले अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है. उनके दो जुड़वा बेटे भी हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभानेवाले शैलेश लोढ़ा एक बेहतरीन कवि, कॉमेडियन और लेखक हैं. उनकी पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है.
शो में पोपटलाल का किरदार निभानेवाले श्याम पाठक जो शो में शादी करने की इच्छा जाहिर करते रहते हैं वो असल में शादीशुदा है और उनके दो प्यारे बच्चे भी है.