'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में पुरानी सोनू के किरदार से निधि भानुशाली ने खूब लोकप्रियता हासिल की हैं.
निधि भानुशाली की ये नयी फोटो को देखकर फैंस उनपर फिदा हो गए है. पिंक ड्रेस में वो बेहद स्टनिंग लग रही है. आंखों पर निधि ने ब्लू कलर का शेड लगा है और हाथों में हूला-हूप लिए खड़ी हैं.
निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देते रहती है.
निधि भानुशाली को घूमने का काफी शौक है और वो नई जगहों पर घूमते हुए सोशल मीडिया पर तसवीरें पोस्ट करते रहती है.
निधि भानुशाली सिंगिंग और ड्राइंग का भी बेहद शौक है और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर गाते हुए वीडियोज पोस्ट किया है.
निधि भानुशाली ने छह साल तक तारक शो में आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाया था.
निधि भानुशाली की बिकिनी फोटो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. इस तसवीर में फैंस उनका लुक देखकर चौंक गए थे.