'पोपटलाल' को मिल गई पूजा, क्या बनेगी शादी की बात

Prabhat khabar Digital

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल को उनकी दुल्हानियां मिल गई है, वो भी पूजा के रूप में...

Popatlal | instagram

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो, पोपटलाल का किरदार निभानेवाले श्याम पाठक को जल्द ही पूजा के रूप अपना प्यार मिलनेवाला है. दोनों एक लंच डेट पर मिलनेवाले हैं.

pooja | instagram

पोपटलाल गोकुलधाम के निवासियों से पूजा को मिलवाने का फैसला करता है क्योंकि दोनों एकदूसरे को पसंद कर चुके हैं.

pooja | instagram

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पोपटलाल को पूजा के रूप में पत्नी मिलनेवाली है. यह सही समय है.

popatlal | instagram

पूजा नामक किरदार की तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस एपिसोड को लेकर एक्साइटिड हैं.

popatlal | instagram

पोपटलाल को शुरुआत से ही शादी के लिए लड़की तलाशते देखा गया है और उनका फनी अंदाज फैंस को खूब भाता है.

popatlal | instagram

बता दें कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगातार फैंस का फेवरेट बना हुआ है इसका हर किरदार लोगों का फेवरेट है.

pooja | instagram