Taarak Mehta के स्टार कास्ट के पास है महंगी कार की कलेक्शन, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

दिलीप जोशी शो में जेठालाल का किरदार निभाते हैं. उनके पास महंगी कारों की कलेक्शन है. दिलीप ऑडी Q7 के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है, उनके पास एक टोयोटा इनोवा, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये है.

| instagram

दिशा वकानी शो से दूर हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता बरकरार है. दिलीप की तरह दिशा के पास भी ऑडी क्यू7 है.

| instagram

शो के एक और स्टार भव्या गांधी जो एक ऑडी के मालिक हैं. उन्होंने राज आनंदकट से पहले टप्पू का किरदार निभाया था. एक्टर के पास ऑडी ए4 है, जिसकी कीमत लगभग 47 लाख रुपये है.

| instagram

शैलेश लोढ़ा जो शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं. वो मर्सिडीज बेंज जीएलएस ई क्लास के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास ऑडी क्यू3, कोरल और इंडिगो भी है.

| instagram

माधवी भिड़े का किरदार निभानेवाली सोनालिका MG Hector और Toyota Etios जैसी कारों की मालिक हैं.

| instagram

लोकप्रिय किरदार बापू जी को अमित भट्ट निभा रहे हैं और उनके पास एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है.

| instagram

मुनमुन दत्ता जो शो में बबीता जी के किरदार से फेमस हैं. अभिनेत्री के पास 23.02 लाख रुपये की इनोवा क्रिस्टा और 9 लाख रुपये की स्विफ्ट डिजायर जैसी कारें हैं.

| instagram

रोशन सिंह सोढी यानी गुरुचरण सिंह के पास Hyundai Creta है जिसकी कीमत 15.72 लाख रुपये है.

| instagram

अय्यर भाई यानी तनुज महाशब्दे के पास बीएमडब्ल्यू सीरीज 3 कार है और इसकी कीमत करीब 42 लाख रुपये है.

| instagram