सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का मोनिका भदौरिया ने बावरी का किरदार निभाया था जिसे फैंस ने सराहा था.
मोनिका भदौरिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. तारक शो में सिंपल नजर आने वाली मोनिका असल जिंदगी में बेहद ग्सैमरस है.
एक्ट्रेस शो में सूट या एथनिक वियर में ही दिखती थी, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी वेस्टर्न आउटफिट्स में ज्यादा नजर आती है.
मोनिका शो में 6 सालों तक रहीं. उनके शो छोड़ने पर फैंस का काफी झटका लगा था. उनका फेमस डायलॉग 'हाय हाय गलती से मिस्टेक हो गई' लोगों को आज भी याद है.
मोनिका भदौरिया तारक शो में अपने फीस को बढ़ाने की मांग कर रही थी. स्पॉटब्वॉय के एक रिपोर्ट के अनुसार, मोनिका अपनी फीस से खुश नहीं थीं.
वह मेकर्स से हाइक की मांग कर रही थी. लंबी बातचीत के बाद जब बात नहीं बनीं तो उन्होंने शो छोड़ दिया. अभिनेत्री ने खुद इस बात को कंफर्म किया था.
एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे शोज में काम कर चुकी है. उनको पेंटिंग्स का भी शौक है.