बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. वो अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल धड़का रही हैं.
Tara Sutaria photoshoot | instagram
इन तसवीरों में वो ऑफ व्हाइट कोरसेट और मैचिंग पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिल्वर हूप्स और अनोखे ब्लैक सनग्लासेस के साथ एक्सेसराइज़ किया. इसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स पेयर किया है.
Tara Sutaria photoshoot | instagram
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, तड़प के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं.. आप तैयार हैं? उनकी तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके ग्लैमरस लुक्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Tara Sutaria photoshoot | instagram
तारा सुतारिया ने अपने मेकअप के लिए बहुत सारे ब्रोंजर और गालों के लिए ब्लश और मैट पिंक लिपस्टिक लगाई है. साथ ही उन्होंने अपने बालों को भारी कर्ल में स्टाइल किया है.
Tara Sutaria photoshoot | instagram
बता दें कि, तारा सुतारिया अहान शेट्टी के साथ अपनी आने वाली फिल्म तड़प की रिलीज के लिए तैयार हैं और प्रमोशन के लिए पूरी तरह से सुपर ग्लैमरस दिखने के लिए तैयार हैं. उनकी तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Tara Sutaria photoshoot | instagram
फिल्म ‘तड़प’ एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू मूवी है. वहीं तारा सुतारिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tara Sutaria photoshoot | instagram
फिल्म 'तड़प' के बारे में कहा जा रहा है कि यह केवल एक औसत रोमांस फिल्म नहीं है बल्कि एक संपूर्ण पैकेज है जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेगी. प्रीतम की कुछ दमदार ट्यून्स के साथ, इसने फिल्म की रिलीज के प्रति लोगों को अधिक जिज्ञासु कर दिया है.
Tara Sutaria photoshoot | instagram