Tapovan Caves and Hills: तपोवन पर्वत आपके ट्रिप के लिए हो सकता है अच्छा ऑप्शन, जानें कैसे पहुंचे यहां

Shaurya Punj

तपोवन हिल्स और गुफाएं, देवघर के साथ-साथ इसके आसपास मौजूद अन्य शहरों में भी काफी फेमस पर्यटक स्थान माना जाता है. यह स्थान भगवान शिव के मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है.

Tapovan Caves and Hills | Prabhat Khabar Graphics

तपोवन हिल्स में कई गुफाएं मौजूद हैं, जो काफी लोकप्रिय भी हैं. कहा जाता है कि गुफा में भगवान शिव का शिवलिंग भी स्थापित है और इसी जगह ऋषि वाल्मीकि तपस्या करने पहुंचते थे. कई भक्त यहां जल अर्पित करने भी पहुंचते हैं.

Tapovan Caves and Hills | Prabhat Khabar Graphics

यहां की खूबसूरत पहाड़ी चोटियों पर आप लगभग आधे घंटे की ट्रैकिंग करके पहुंच सकते हैं. जहां से दिखने वाला अद्भुत और मनोरम दृश्य निश्चित ही मंत्रमुग्ध कर देता है. यहां से आप प्रकृति की सुंदरता तथा पर्वतों के चोटियों का अद्भुत रूप देखते हैं.

Tapovan Caves and Hills | Prabhat Khabar Graphics

यह एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है जहां पर आने की गुफाएं भी स्थित है. तपोवन गुफाएँ अपनी प्राकृतिक सुंदरता तथा अद्भुत दृश्यों के कारण यह पर्यटकों के लिए एक बेहद ही प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां पर आप प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ ट्रैकिंग तथा पिकनिक स्पॉट का भी आनंद ले सकते हैं .

Tapovan Caves and Hills | Prabhat Khabar Graphics

तपोवन की गुफाओं में बहुत सी हिंदू और जैन गुफाएं हैं. यह गुफाएं गुप्त काल में बनी हुई हैं. वैसे तो यहां पर बहुत सी गुफाएं हैं और कुछ गुफाओं का निर्माण काल अलग भी हो सकता है लेकिन इनमें से ज्यादातर गुफाएं गुप्त राजाओं द्वारा बनाई गई हैं. इसलिए हम यह कह सकते हैं कि इन गुफाओं का निर्माण लगभग तीसरी शताब्दी में शुरू हो गया था.

Tapovan Caves and Hills | Prabhat Khabar Graphics

यहां पर तपोवन आश्रम और तपोवन मंदिर भी स्थित है जिनमें जाकर आप भगवान शिव की पूजा आराधना कर सकते हैं. भगवान शिव के अलावा कई अन्य देवताओं के मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित है.

Tapovan Caves and Hills | Prabhat Khabar Graphics