IPL 2021 में तमन्ना वाही (Tamanna Wahi) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
| फोटो - सोशल मीडिया
बता दें कि तमन्ना वाही (Tamanna Wahi) पेशे से एंकर, प्रेजेंटर और इनफ्लूएंसर हैं, जो इस समय IPL के लिए एंकरिंग कर रही हैं.
| फोटो - सोशल मीडिया
मालूम हो कि तमन्ना वाही की पैदाइश अबू धाबी (Abu Dhabi) में हुई और वो यहीं रहती हैं.
| फोटो - सोशल मीडिया
मौजूदा और पिछले आईपीएल सीजन के दौरान तमन्ना वाही यूएई (UAE) का ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए नजर आईं.
| फोटो - सोशल मीडिया
तमन्ना को 2016 में मसाल अवॉर्ड (Masala Awards) सेरेमनी में बेस्ट एशियन ब्लॉगर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
| फोटो - सोशल मीडिया
बता दें कि एंकरिंग के अलावा तमन्ना रेडियो जॉकी भी हैं. वह कड़क एफएम (Kadak FM) से जुड़ी हुई हैं.
| फोटो - सोशल मीडिया
बता दें कि क्रिकेटर इरफान पठान को तमन्ना ने अपना पहला क्रश भी बता चुकी हैं. इरफान पठान के बर्थडे पर उन्होंने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया था.
| फोटो - सोशल मीडिया