अफगानिस्तान में दो दशक से जारी जंग से अमेरिकी और नाटो बलों की वापसी के बाद यहां खौफ का माहौल नजर आने लगा है. अफगानिस्तान में तालिबान ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है.
Afghanistan | pti
पूरे देश में राज करने के प्रयास में जुटे इस आतंकी संगठन ने भारत को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है. तालिबान के प्रवक्ता ने पूरी दुनिया को यह भरोसा दिलाया है कि उसके लड़ाके किसी भी एंबेसी और राजदूतों को निशाना बनाने का काम नहीं करेंगे.
Afghanistan | pti
समाचार एजेंसी एएनआई ने तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन के साथ संपर्क किया और उससे बातचीत की. मोहम्मद सुहैल शाहीन ने अफगानिस्तान में भारत के कामों की सराहना की है, हालांकि सेना के रूप में भारत की एंट्री को लेकर चेतावनी भी दी है.
Afghanistan | pti
जब अफगानिस्तान में भारत की परियोजनाओं का क्या होगा...इस संबंध में सवाल किया गया तो प्रवक्ता ने कहा कि हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए किए गए हर काम की सराहना करते हैं...जैसे बांध, राष्ट्रीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं और ऐसे सभी कामों की सराहना तालिबान करता है जो अफगानिस्तान के विकास, पुनर्निर्माण और लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि के लिए है.
Afghanistan | pti
तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा कि भारत अफगान लोगों की या राष्ट्रीय परियोजनाओं में मदद करते आ रहे हैं. इसकी सराहना की जानी चाहिए...
Afghanistan | pti
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों पर तेजी से कब्जा जमाता जा रहा तालिबान अब राजधानी काबुल से महज 50 किमी दूर रह गया है. सात दिनों में वह देश के 34 में से कुल 18 प्रांतों पर अपना कब्जा जमा चुका है. अफगानिस्तान का दूसरा प्रमुख शहर कंधार और लश्कर गाह भी तालिबान के कब्जे में हैं.
Afghanistan | pti
इससे पहले, शुक्रवार को हेरात प्रांत की पूरी सरकार ने तालिबान के आगे सरेंडर कर दिया. इसके बाद तालिबान ने राज्य के गवर्नर, पुलिस चीफ, एनडीएस ऑफिस के हेड और तालिबान के खिलाफ जंग के प्रतीक रहे मोहम्मद इस्माइल खान को हिरासत में ले लिया.
Afghanistan | pti