1950s की इन Bollywood beauty से लें विंटेज मेकअप टिप्स

Prabhat khabar Digital

साधना ने अपनी नाजुक मुस्कान और बेजोड़ आकर्षण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. फूलों की सजावट के साथ उसका लट वाला हेयर स्टाइल हिट था. दरअसल, उस दौरान उनके हेयरस्टाइल को साधना कट कहा जाता था. उनका मेकअप विंग्ड आईलाइनर और ग्लॉसी लिप्स पर था.

Sadhana | Instagram

1940 और 50 के दशक में मधुबाला दिलों की धड़कन थीं. ज्यादातर फिल्मों में उनके रिंगलेट्स, मिड-फोरहेड बिंदी, क्रीम बेस्ड लिपस्टिक और ढेर सारे मैट ब्लश उनके लुक में थे. अभिनेत्री की सुंदरता की तरह ही उनका मेकअप सरल और अधिक नैचुरल था.

Madhubala | Instagram

नरगिस बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं. 1950 के दशक के दौरान, अभिनेत्री की भीतरी कोने पर मोटी भौहें और बाहरी कोने में पतली रेखा को अनदेखा नहीं किया जा सकता था. रेड लिप टिंट्स और न्यूड आईशैडो के साथ नरगिस ने अपनी सादगी से दिल जीत लिया था. प्यार हुआ इकरार हुआ गाने से उनकी मिड-हेड बिंदी स्टाइल आज भी पॉपुलर है.

Nargis | Instagram

मीना कुमारी की आंखों की चंचला किसी के भी मन को मोहने के लिए काफी थी. निचली लैशलाइन में उनका आईलाइनर न्यूड लिपस्टिक और मोटी तराशी हुई आइब्रो के साथ उनका सिग्नेचर लुक था. वह केवल अपने आउटफिट के साथ नोज पिन और स्टेटमेंट मांग टिक्का पसंद करती थी.

Meena Kumari | Instagram

मिडिल पार्टिशन, रेड लिपस्टिक, काजल और रिंगलेट्स के साथ गीता बाली बेहद खूबसूरत लग रही थी. हालांकि, अपने समकालीनों के विपरीत, वह बड़ी आंखों का भ्रम पैदा करने के लिए पतली आइब्रो रखना पसंद करती थीं.

Geeta Bali | Instagram

13 साल की नूतन ने के. आसिफ की "हमारी बेटी" से डेब्यू किया था. वो एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थीं. मोटी आइब्रो, आंखों में काजल, पिंक लिपस्टिक और ओपने हेयर उनके नेचुरल लुक को अट्रैक्टिव बनाते थे.

Nutan | Instagram

चेहरे पर बालों के घुंघराले लट उनके सुरैया के लुक को चार चांद लगाते थे. शॉर्प आइब्रो, लाल लिपस्टिक के साथ उनका बोल्ड लुक लोगों को आकर्षित करता था. गालों पर गुलाबी रूज उनकी सुंदरता को कई गुणा बढ़ा देता था.

Suraiya | Instagram