विंटर में स्वेटर लुक के लिए इन Bollywood Divas से लें आइडिया

Prabhat khabar Digital

प्रियंका चोपड़ा ने क्रॉप्ड रेड स्वेटर पहना है जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम्स के साथ पेयर किया हुआ है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक ओवरकोट और ब्लैक शूज पहना है. वह अपने आवश्यक सामानों के लिए उन्होंने एक काले रंग का हैंडबैग लिया है. आंखों पर ब्लैक ग्लास के साथ उनका लुक परफेक्ट लग रहा है.

Priyanka Chopra | Instagram

कैटरीना कैफ ने स्काई ब्लू और व्हाइट फेडेड स्वेटर पहना हुआ है। उनके इस लुक से यह आरामदायक स्वेटर सर्दियों के लिए एकदम उपयुक्त लगता है. स्वेटर के साथ उन्होंने ब्लू डेनिम पहना हुआ है और अपने लुक को सिंपल रखा है.

Katrina kaif | Instagram

अनुष्का शर्मा ने ग्रीन कलर का टॉप स्टाइल स्पेटर पहना हुआ है ब्लू जींस के साथ पेयर किया है जो काफी अट्रैक्टिव है. ओपन शॉर्ट हेयर स्टाइल में अनुष्का बड़ी खूबसूरत लग रही हैं.

Anushka Sharma | Instagram

दीपिका पादुकोण ने सुपर स्टाइलिश बेबी पिंक स्वेटर पहना है जिसे उन्होंने इसी शेड में पैंट के साथ पेयर किया है. उनका पिंक मेकअप लुक अट्रैक्टिव है.

Deepika Padukone | Instagram

मौनी रॉय ने मेहंदी ग्रीन कलर का क्रॉप स्वेटर पहना हुआ है. उन्होंने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के ऊपर स्वेटर पहना हुआ है. स्वेटर को स्टाइल करने का उनका अलग और फैशनेबल तरीका काफी दिलचस्प है और आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए.

Mouni Roy | Instagram

हिना खान व्हाइट क्रॉप टॉप पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. पिंक लिपस्टिक, आंखों का दिलकश मेकअप उनके लुक को सुपर स्टाइलिश बना रहा है.

Hina Khan | Instagram

परिणीति चोपड़ा अपने ग्रे टर्टलनेक में स्मोकिंग हॉट लग रही हैं जिसे उन्होंने ब्लैक लेदर पैंट के साथ पेयर किया है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बाल खुले रखे हैं और ब्लैक सूज पहना हुआ है.

| Instagram