एक्टर सुनिल शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आज उनकी आने वाली फ़िल्म तड़प का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अहान शेट्टी स्टाइलिश लुक में दिखे
फिल्म में अहान एक मॉडिफाई बाइक चलाते दिख रहे हैं. उनकी इस गाड़ी को वारदेंची (Vardenchi) ने कस्टमाइज किया है
वारदेंची मोटरसाइकिल्स के संस्थापक और एमडी अक्षय वर्दे ने ‘कार एंड बाइक’ को मॉडिफाइ करते हैं. हाल ही में एक्टर सुनिल शेट्टी ने भी अपनी रॉयल इंफिल्ड मॉडिफाइ करवाया
इसे कॉस्मेटिक और सौंदर्यपूर्ण रूप से अपग्रेड किया गया है, जिसमें बहुत ही आरामदायक हैंडलबार, फ्रंट टायर और बॉबर फ्रंट फेंडर के साथ एक बॉबर तरह का सेटअप किया है.
फिल्म तड़प के ट्रेलर (Tadap Trailer) में एक्शन और रोमांस का कॉम्बो है. जिसमें अहान शेट्टी का दमदार अंदाज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
तड़प फिल्म 3 दिसंबर को 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये 2018 में आई तेलुगु फिल्म आर एक्स 100 (RX 100) फिल्म की ऑफिसियल रीमेक है.