Ahan Shetty की तरह आप भी अपनी बाइक करवा सकते हैं मॉडिफाई, Tadap के ट्रेलर में दिखी बाइक की स्टाइलिश झलक

Prabhat khabar Digital

एक्टर सुनिल शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आज उनकी आने वाली फ़िल्म तड़प का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अहान शेट्टी स्टाइलिश लुक में दिखे

| instagram

फिल्म में अहान एक मॉडिफाई बाइक चलाते दिख रहे हैं. उनकी इस गाड़ी को वारदेंची (Vardenchi) ने कस्टमाइज किया है

| instagram

वारदेंची मोटरसाइकिल्स के संस्थापक और एमडी अक्षय वर्दे ने ‘कार एंड बाइक’ को मॉडिफाइ करते हैं. हाल ही में एक्टर सुनिल शेट्टी ने भी अपनी रॉयल इंफिल्ड मॉडिफाइ करवाया

| instagram

| instagram

इसे कॉस्मेटिक और सौंदर्यपूर्ण रूप से अपग्रेड किया गया है, जिसमें बहुत ही आरामदायक हैंडलबार, फ्रंट टायर और बॉबर फ्रंट फेंडर के साथ एक बॉबर तरह का सेटअप किया है.

| instagram

फिल्म तड़प के ट्रेलर (Tadap Trailer) में एक्शन और रोमांस का कॉम्बो है. जिसमें अहान शेट्टी का दमदार अंदाज अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

| instagram

तड़प फिल्म 3 दिसंबर को 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ये 2018 में आई तेलुगु फिल्म आर एक्स 100 (RX 100) फिल्म की ऑफिसियल रीमेक है.

| instagram