सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शो में एक समय उन्हें कोई पसंद नहीं करता था.
Nidhi Bhanusali | instagram
शो में गोली का किरदार निभा रहे कुश शाह ने टीवी टाइम्स से बातचीत में खुलासा किया था कि शुरुआत में निधि भानुशाली को कोई पसंद नहीं करता था और कोई भी उनसे ज्यादा बात नहीं करता था.
Nidhi Bhanusali and Kush Shah | instagram
कुश शाह ने कहा था कि, वे सभी झील मेहता के बहुत अच्छे दोस्त थे और उन्हें निधि को 'सोनू' के तौर पर देखना अच्छा नहीं लगा. बता दें कि झील मेहता के बाद निधि ने सोनू भिड़े का किरदार निभाया था.
Nidhi Bhanusali and Kush Shah | instagram
इसके साथ ही निधि ने यह भी खुलासा किया कि था कि शुरूआत में उनकी कैट फाइट हुई थी, लेकिन बाद में कुश से उनकी दोस्ती हो गई. बता दें कि टप्पू सेना में एक ही लड़की है जो सोनू भिड़े है. अब ये किरदार पलक सिद्धवानी निभा रही है.
Nidhi Bhanusali | instagram
गौरतलब है कि निधि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी एक से बढ़कर एक तसवीरें शेयर करती रहती है. निधि कई बार अपनी बिकिनी फोटोज से फैंस के होश उड़ा चुकी है.
Nidhi Bhanusali | instagram
वहीं कुश शाह नामक इंस्टाग्राम पेज से निधि के जन्मदिन की बधाई देते हुए कुछ तसवीरें शेयर की थीं जिसपर जमकर बवाल मचा था. इस तसवीर में निधि के पीछे एक कपल दिखा था. कहा गया कि दोनों एकदूसरे को किस कर रहे हैं.
Nidhi Bhanusali | instagram
निधि भानुशाली शो में जब वह आती थीं वो बच्ची थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस बड़ी हो गई हैं. ऐसे में उनके ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई हैरत में हैं.
Nidhi Bhanusali | instagram