सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर किरदार फैंस का फेवरेट है. इनमें से एक किरदार है जिन्होंने टप्पू की पत्नी का किरदार निभाया था. यह एपिसोड बाल विवाह पर आधारित है.
Tapu and Tina | instagram
इस एपिसोड में टप्पू की शादी एक बच्ची से होती है, जिसका नाम टीना होता है. लेकिन आप जानते हैं ये बच्ची अब कहां हैं.
Nupur Bhatt | instagram
टीना नाम का किरदार निभाने वाली इस बच्ची का नाम है नुपुर भट्ट. एक्ट्रेस नुपुर आज 20 साल की हो चुकी हैं और रीयल लाईफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
Nupur Bhatt | instagram
नुपुर भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं.
Nupur Bhatt | instagram
उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. फैंस उनकी तसवीरों पर जमकर कमेंट करते हैं.
Nupur Bhatt | instagram
नुपूर की तसवीरों से साफ है कि उन्हें खूबसूरत जगहों पर जाने का बहुत शौक है. उन्होंने कई लोकेाशंस की तसवीरें साझा की है.
Nupur Bhatt | instagram
वो भले ही आज तारक मेहता में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन अपनी तसवीरों की वजह से वो हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं.
Nupur Bhatt | instagram