सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस निधि भानुशाली की तसवीरें हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं.
nidhi bhanusali | instagram
बीते दिनों उनकी कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं जिसमें वो अपनी एक दोस्त के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आई थीं. लेकिन इस तसवीर को देखकर लोगों को गलतफहमी हो गई.
nidhi bhanusali | instagram
दरअसल इस तसवीर में वो अपने एक दोस्त के साथ हाथ में कागज के एक टुकड़े को पकड़कर पोज देती नजर आई थीं. लेकिन लोगों को लगा कि उन्होंने हाथ में सिगरेट थाम रखी है.
nidhi bhanusali | instagram
इन तसवीरों के वायरल होते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था. कई लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वो स्मोकिंग ने करें ये हेल्थ के लिए खराब है.
nidhi bhanusali | instagram
हालांकि इस तसवीर में निधि भानुशाली ने सिगरेट नहीं थामा है, बल्कि कागज को मोड़कर उंगली में थामा है. ये एक ड्रामा की फोटोज हैं. हालांकि एक यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा ये टप्पू की शरारत होगी.
nidhi bhanusali | instagram
साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था. सोनू ने तारक मेहता इसलिए छोड़ा ताकि वह अपनी हायर स्टडीज पर ध्यान दे सकें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में एक कॉलेज से बीए कर रही है.
nidhi bhanusali | instagram
असल जिंदगी में निधि काफी स्टाइलिश औऱ खूबसूरत है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें है, जिसपर लाखों लाइक्स और कमेंट्स है.
nidhi bhanusali | instagram